फतहनगर( विकास चावड़ा)। कोरोना संक्रमण पालिका क्षेत्र में निरन्तर पैर पसार रहा है। शुक्रवार की शाम चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार फतहनगर की कमल आॅटो गली,स्वर्णकार समाज भवन के पास एवं जैन काॅलोनी में पाॅजीटिव पाए गए। पालिका क्षेत्र में अमूमन रोजाना कोई न कोई पाॅजीटिव आ रहा है। आज सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रैंडम सैंपलिंग का काम किया गया जहां 36 जनों की सैंपलिंग कर उदयपुर जांच के लिए भेजा गया। कोरोना के कारण अब तक नगर में दो महिलाएं एवं दो पुरूष अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा भी दो युवा नेगेटिव होने के बाद भी मौत का शिकार हो गए। कोरोना से बचाव को लेकर मास्क ही वैक्सीन है लेकिन देखने में आ रहा है कि लोग मास्क का उपयोग तो दूर सोशल डिस्टेंस तक का पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने कई बार बिना मास्क वालों के चालान भी बनाए लेकिन स्थिति में बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।
फतहनगर - सनवाड