फतहनगर। सामान क्रय करने हेतु बाजार में आने वालों लोगों की आवाजाही को कम से कम करने के लिए प्रशासन अब नई व्यवस्था करने जा रहा है। सोमवार को पुरानी व्यवस्था के तहत ही लोग बाजार से खाद्य सामग्री क्रय कर सकेंगे लेकिन इसके बाद डोर टू डोर सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। उप तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा ने इस बारे में कहा कि किराणा दुकानदार दूरभाष अथवा वाॅट्सअप के जरिए मिलने वाली सूची के अनुसार सामग्री पैक कर होम डिलेवरी करेंगे। इधर प्रशासन लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रहा है लेकिन कतिपय लोग इसका दुरूपयोग भी कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने अपने घर में भरपूर सामग्री होने के बावजूद कंट्रोल रूम पर फोन किया। इस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें घर में सारी सामग्री मिली तथा उक्त व्यक्ति का झूठ पकड़ा गया। इस पर उसे पाबन्द किया गया। प्रशासन ने आगाह किया है कि गलत सूचना देने पर कार्यवाही की जाएगी।