जयपुर। राजस्थान में भाजपा के समस्त विधायकों ने अपने एक माह का मूल वेतन कोरोना संक्रमण (कोविड.19) से रोकथाम के लिये देने का सामूहिक निर्णय लिया। आज जयपुर प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में मास्क एवं सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल किया ।
इधर प्रदेश के शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने ट्वीट के जरिए बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी में शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक व अधिकारियों द्वारा एक दिन का वेतन देने के फैसले पर आज विभाग ने यह राशि जो कि लगभग रु80 करोड़ रूपए होती है, मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में देने का फैसला लिया गया है। उन्होने शिक्षा विभाग के सभी कार्मिकों को इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया है।
कोरोना का कहर दुनिया के 195 देशों में पहुँच चुका है। कोरोना वायरस और भी तेजी से फैल रहा है। दुनिया भर में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 16514 पहुंच गयी है। अमेरिका में कोरोना के केस बढ़कर करीब 50 हजार हो चुके हैं। दुनिया भर में अब तक 3.9 लाख केस मिल चुके हैं। हालात बहुत बिगड़ रहे हैं।
देश प्रदेश