फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा कोरोना के संकट को देखते हुए एक दिन के वेतन को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा है। इस पत्र में संघ के नेताओं ने कहा कि संघ से जुड़े 134536 शिक्षक इस आपदा में सरकार के लाॅक डाउन के निर्णय का स्वागत करते हैं तथा संकट की इस घड़ी में अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की मंशा रखते हैं। इस मामले में सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही के निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया गया है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>कोरोनाः शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) ने एक दिन के वेतन को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र
फतहनगर - सनवाड