फतहनगर। विश्व में हाहाकार मचा चुके कोरोना से भारत भी अछूता नहीं है। भारत में हालांकि संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जो कि चिंता का विषय है। राहत की बात यह है कि सभी राज्यों से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी आ रहा है। कल तक भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 थी जिसमें आज दो का इजाफा हुआ है। भारत के लिए यह राहत की खबर है। आज शाम तक भारत में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 606 दर्ज किया गया है। वल्र्ड लेवल पर इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 19675 पार कर गया है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 438749 दर्ज की गई है। कोरोना के उपचार की अब तक कोई दवा इजाद नहीं हुई है लेकिन भारतीय चिकित्सकों के समर्पण एवं उनके अनुभव से लगता है मौतों के आंकड़े पर अंकुश लग जाएगा। संक्रमित लोगों के मामले में सामाजिक दूरी रखी जाना महत्वपूर्ण होगा।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>कोरोनाः संक्रमित लोगों की संख्या में निरन्तर इजाफा,मौतों का आंकड़ा कम होने से राहत
फतहनगर - सनवाड