फतहनगर। मावली उपखंड के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली एवं आदर्श राजकिय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईन्टाली एवं चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन पर राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस से बचाव के लिए डिजिटल माध्यम से वार्ता का आयोजन कर आमजन को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर अपील एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
फास्टर निदेशक ललित नारायण आमेटा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईन्टाली में डॉक्टर अंकित जैन द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के लिए बीमारी का शरीर में प्राथमिक लक्षण क्या होते है , इस बीमारी के बचाव का व्यक्तिगत क्या सावधानियां रखी जानी है। समुदाय को इस बीमारी से दूर रखने के लिए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पालन करने की अपील पर चर्चा की।
इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. अंकित जैन द्वारा केंद्र के स्टाफ तुलसी राम जणवा, देवी लाल पटेल, रमाउन्नी, धीरज कुमार सुथार,सुरेश जाट , खुमान पुरी गोस्वामी आदि को राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस से स्वयं अपनी जिम्मेदारी का पालन कर भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार दूसरों को बचाव में सहयोग के संकल्प दिलाया।
Great ….. discussion!
Great discussion!