उदयपुर । मंगलवार को प्राप्त 806 रिपोर्ट में से 802 नेगेटिव तथा चार पॉजिटिव प्राप्त हुई । यह सभी मरीज शहरी क्षेत्र में पाए गए हैं जिनमें से 2 नए केस तथा एक क्लोज कांटेक्ट एवं एक कोरोना वॉरियर्स है । पॉजीटिव मरीज इन क्षेत्रों में पाए गए है : रोड नंबर 4 अशोक नगर ,माधव कॉलोनी कालका माता मंदिर के , न्यू अहिंसापुरी अहिंसा अपार्टमेंट , सिद्धि गणपति पार्क कंपलेक्स सेक्टर 8 उदयपुर ।