ईंटाली. मावली उपखंड की ईन्टाली ग्राम पंचायत मे आयुर्वेदिक औषधालय एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी और आयुर्वेद विभाग के निर्देशन में राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस से मानवीय रोग प्रतिरोध सहजीवनी काडा सोशल डिस्टेंंस के साथ वितरण हुआ ।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार काढ़ा का निर्माण हनुमान बालाजी अखाड़ा में कम्पोडर कांति लाल मीणा एवं परिचालक रमेश चंद्र वैष्णव ने निर्माण किया । काढ़े में गोजिवादी क्वाथ , सुदर्शन क्वाथ, वातश्लेल्मित्म क्वाथ, दशमूल क्वाथ निमगिलोय,गुड, अदरक आदि के द्वारा 40 लीटर काडा निर्माण कर बड़ा मंदिर प्रांगण में आमजन को सोशल डिस्टेंस से वितरित किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामविकास अधिकारी भगवती लाल मीणा ,भरत मेनारिया, केशुराम पुष्करना( एडवांस पेस्टिसाइड्स )लोकेश सेन, नरेश आमेटा आदि की सानिध्य में वितरण किया गया।