फतहनगर(राहुल चावड़ा)। कोरोना का कहर पल-पल बढ़ता जा रहा है। वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना चीन से शुरू हुआ था जिसने अब तक विश्व के सभी देशों को इसकी चपेट में ले लिया। इस महामारी के इलाज का अभी तक भी समुचित उपचार संभव नहीं हो पाया है। संक्रमण के जरिए फैल रही इस बीमारी पर भारत सामाजिक दूरी के जरिए नियंत्रण का प्रयास कर रहा है।
कोरोना के चलते विश्व में 4लाख 7हजार 660 लोग पाॅजीटिव पाए गए हैं। देर रात तक 18250 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है। इटली में एक ही दिन में 743 एवं स्पेन में 489 लोगों की मौत हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार चार दिन में संक्रमण का आंकड़ा 2 लाख से तीन लाख पहुंच गया।
इन देशों में हुई इतनी मौतेंः
इटली-6820
स्पेन-2800
फ्रंास-860
ब्रिटेन-422
जर्मनी-149
चीन-3277
ईरान-1934
अमेरिका-616
नीदरलैंड-276
द.कोरिया-120
भारत-10
इधर चिकित्साकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों के उपचार में लगे हैं। इसकी प्रशंसा स्वयं प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में की है। ऐसे कर्मवीरों के लिए पूरे देश ने एक स्वर से उत्साहवर्द्धन का काम किया था। ऐसे ही दादरी की लाडली बेटी डाॅ.सुशीला कटारिया मेडान्ता हाॅस्पीटल गुड़गांव में मेडिसिन विभाग की हैड,चैदह कोरोना पाॅजीटिव लोगों का इलाज कर रही है। पिछले 15 दिनों से डाॅ.सुशीला अपने पति और बच्चों से भी नहीं मिल पा रही है। अपने कत्र्तव्य को सबसे उपर रखने वाले ये चिकित्सक हमारे लिए हीरो है। ऐसे चिकित्सकों को राष्ट्रवासी नमन करते हैं।
Home>>देश प्रदेश>>कोरोना का कहरः मौत का आंकड़ा 18 हजार पार,4लाख से अधिक संक्रमित,इटली में सर्वाधिक मौतें
देश प्रदेश