फतहनगर। कोरोना का कहर निरन्तर बढ़ता जा रहा है। सर्वाधिक खराब हालात अमेरिका में हैं जहां इस समय संक्रमितों की तादाद डेढ़ लाख से अधिक हो चुकी है तथा मरने वालों का आंकड़ा भी चीन को पीछे छोड़ चुका है। सम्पूर्ण विश्व में 8लाख 58 हजार संक्रमित पाए गए हैं जबकि मरने वालों की तादाद 42हजार से अधिक हो चुकी है। भारत में तबलीगी जमात के कारण खतरे की घंटी बज चुकी है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में 441 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। तबलीगी जमात की गैर जिम्मेदाराना हरकत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी नाराजगी व्यक्त की है। सर्वाधिक मौतों के मामले में इटली सबसे आगे है जहां पर 12428 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहां मृतकों की याद में राष्ट्रध्वज आधे झुके रहे। दूसरे स्थान पर स्पेन है जहां एक दिन में 553 मौतों के साथ आंकड़ा 8269 पहुंच गया है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 1600 के पार पहुंच गया है जबकि कोरोना से मरने वाले 48 जने हो गए हैं।
Home>>देश प्रदेश>>कोरोना का निरन्तर बढ़ता कहरः अमेरिका में हालात खराब, लापरवाह लोगों की वजह से भारत में भी बजी खतरे की घंटी
देश प्रदेश