फतहनगर। कोरोना इस वक्त अपने चरम पर है तथा इससे लोग रोज अपनी जान गवा रहे हैं। आज भी शनिवार निवासी राज कुमार कोठारी की पत्नी श्रीमती ज्ञानू देवी का कोरोना से निधन हो गया जिसका अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आज प्रातः7.30बजे किया जाएगा। कल ही श्रीमती वर्षा तातेड़ पत्नी सुनील तातेड़ का कोरोना के चलते निधन हो गया था। फतहनगर सनवाड़ नगर पालिका क्षेत्र में रोजाना कोरोना से कोई ना कोई अपनी जान गवा रहा है। कोरोना के चपेट में युवा लोग ही अधिकतर आ रहे हैं। ऐसे में घर में रहे सुरक्षित रहें।