मावली । आज जारी सूची के अनुसार मावली ब्लॉक में कोरोना ने अर्द्ध शतक लगाया । सर्वाधिक दो दर्जन केस डबोक क्षेत्र में सामने आए हैं । इसके अलावा मावली में 7, सालेरा कला में 3, साकरोदा में 4,मेड़ता में 4 पॉजीटिव आए है । फतहनगर में आज एक भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव नही आयी ।