फतहनगर। कोरोना पॉजिटिव केस को लेकर आज मावली तहसील के लिए राहत की खबर है। तहसील में आज 8 पॉजिटिव केस मिले। फतेह नगर के वार्ड 18 में दो केस मिले जबकि घासा,डबोक,मावली एवं गादोली में एक-एक केस मिला। साकरिया खेड़ी गांव में दो जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मांगथला पंचायत में अब तक पॉजिटिव मिले 33 लोगों में से 16 रिकवर हो चुके हैं जबकि 17 केस अभी एक्टिव चल रहे हैं।
इधर डबोक में आज मावली तहसीलदार रतनलाल कुमावत,नायब तहसीलदार आदि ने दौरा किया तथा वहां चल रहे डोर टू डोर सर्वे,प्रेग्नेंट महिला एवं बच्चों की सर्वे का रेंडमली जांच कार्य करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।