(मुबारिक अजनबी)
आमेट 1 अप्रैल,कोरोना संक्रमण बीमारी के मद्देनजर तहसील के अनेक ग्राम पंचायतों में सरपंच,ग्रामीण व भामाशाह दिल खोलकर दान कर रहे है । ग्रामीणों द्वारा दिए गए दान से ही ग्रामीण अंचलों में रहने वाले असहाय, व जरूरतमंदो के खाने पीने के सामान की समुचित व्यवस्था हो पा रही है। ग्रामीण अंचलों में ग्रामीण अपनी हैसियत के हिसाब से सो रुपये से लेकर हजारों रुपए तक दान देकर भामाशाह की भूमिका को निभा रहे हैं। ग्राम पंचायतों में सरपंचों की सहायता से हर वर्ग के लोग अपनी हैसियत के हिसाब से दान पूर्ण कर रहे हैं। तहसील के झोर,सेलागुडा,लिकी,साकड़ा, राछेटी,सरदारगढ़,गोवल सहित अन्य ग्राम पंचायतों में ग्रामीण दिल खोलकर मानव सेवा में अपना हाथ बढ़ा रहे हैं।ग्राम पंचायत झोर में सरपँच श्री मति दुर्गा कंवर द्वारा 100 पैकेट खाद्य सामग्री,15 हजार रुपये दानदाताओ द्वारा केश, 17 बोरी गेंहू, ग्राम पंचायत दोवड़ा में सरपँच रतन सिंह चारण द्वारा जनसहयोग से 100 पैकेट खाद्य सामग्री,11 हजार रुपये हेमराज गुर्जर की ओर से, ग्राम पंचायत ओलना का खेड़ा में भामाशाह विनोद कुमार मेवाड़ा की ओर से जरूरतमंद लिए 220 पैकेट खाद्य सामग्री,ग्राम पंचायत गोवल की सरपँच कैलाश कुंवर द्वारा 250 पैकेट खाद्य सामग्री,ग्राम पंचायत राछेटी के सरपँच पुत्र शिवलाल गुर्जर द्वारा 1 लाख रुपये की कीमत के खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंदो के लिए बंटवाये,ग्राम पंचायत साकराडा में भामाशाह सुखलाल गुर्जर द्वारा 2 लाख रुपये की कीमत के खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंदो के लिए बंटवाये, ग्राम पंचायत आईडाना के सरपंच ललित कुमार द्वारा 70 खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंदो के लिए बंटवाये, ग्राम पंचायत लिकी की सरपँच अंजली रावत व उपसरपंच गोपाल कंवर चुंडावत के सहयोग से 107 खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंदो के लिए बंटवाकर जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है ।
भाजपा परिवार आमेट द्वारा पंचायत समिति के विकास अधिकारी राकेश पुरोहित को 25 खाद्य सामग्री के पैकेट व हैंड वॉश हेतु साबुन का कार्टून कोरोना आपदा मे जरूरत मंद ग्रामीण जनता हेतु दिये गये । इस अवसर पर सुनील गांधी, दिनेश सरणोत्, रमन कंसारा, माधवसिंह पंवार,दिनेश लक्षकार,राधेश्याम खटीक,प्रकाश लोहार,लक्ष्मीलाल पालीवाल, दीपक गोटवॉल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड