फतहनगर। कोरोना का कहर संपूर्ण देश में दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कारण अब तक कई लोगों की जाने जा चुकी है। देश के बड़े-बड़े शहरों में हालात बेहद खराब है तथा कई जगह तो हालात ऐसे हैं कि शवों को कई घंटों के इंतजार के बाद अंतिम संस्कार किया जा रहा है। फतेह नगर में भी कोरोना कई लोगों की जिंदगी को लील चुका है। क्षेत्र के युवा अधिवक्ता चंद्र पुरी गोस्वामी ने भी कोरोना से जंग हार कर अंतिम सांस ली। इंटक नेता जगदीश राज श्रीमाली, लव कुमार पुरोहित, मांगीलाल प्रजापत समेत कई लोगों ने दिवंगत गोस्वामी को श्रृद्धांजलि दी है !