फतहनगर। कोविड-19 के संग ही हमारा जीवन चलेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां के तिरूपति राॅयल काॅटन शाॅ रूम पर एक ऐसा हैंण्ड सैनेटाइजर लगाया गया है जिसकी कीमत 850 रूपए है तथा पैर से ही उसे दबाकर हाथ सैनेटाइज किए जा सकते हैं। इस दुकान के मालिक ने इसके अलावा ग्राहकों के लिए निःशुल्क माॅस्क की व्यवस्था भी कर रखी है। सोशल डिस्टेंस के साथ ही सेनेटाइजर अथवा हैंण्ड वाॅश की सुविधा अब प्रत्येक दुकानदार को करनी होगी तभी कोविड-19 के साथ आदमी जंग लड़ सकेगा। वैसे तो यहां के एटीएम के बाहर एक कैंपर व हैंडवाॅश के लिए लिक्विड रखा गया है जहां व्यक्ति एटीएम में जाने से पहले एवं निकलने के बाद हैंडवाॅश करता है। एहतियातन बैंकों के भीतर भी हैंडवाॅष एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है।