फतहनगर। कोरोना महामारी के चलते आज जागरूकता अभियान के तहत फतहनगर मुख्य बाजार में सभी दुकानदारो को सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोले बनाने हेतु कहा गया साथ ही बिना मास्क एव मास्क सही नही लगाने वालों से समझाइस की गई। इस अभियान में लगे कार्मिको ने जागरूकता से संबंधित स्टिकर लगाए।