फतहनगर। उपखंड कार्यालय मावली राजस्थान सरकार एवं फाॅस्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली के द्वारा कोरोना सतर्कता प्लेटफार्म के तहत कोरोनावायरस के नए स्वरूप से आमजन कैसे बचे पर ई वेबीनार का आयोजन किया गया। को-ऑर्डिनेटर फास्टर निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार वेबीनार का संचालन हितेश श्रीमाल द्वारा किया गया। ई वेबीनार कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मावली से मयंक मनीष ने अध्यक्षता की जबकि मुख्य अतिथि न्यायाधीश लोचन खिडीया देवल सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में कोरोनावायरस के नए स्वरूप से कैसे बचे बेबीनार के वार्ताकार डॉ.आर. के. गोयल ने कोरोना वायरस के नये स्वरूप के बदलाव एवं इससे बचाव की जानकारी दी। डॉ.संजय पालीवाल ने वायरस के स्वरूप और लक्षण से फेफड़ों के अलावा अन्य अंगों के नस्ट होने की जानकारी व इससे बचाव के उपायों की जानकारी साझा की।
डॉ. शंकर एस. बामनिया ने बताया कि उदयपुर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा द्रुत गति से कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। समाज स्तर पर टीकाकरण का उदयपुर में एक अभिनव प्रयोग है। प्रत्येक समाज वैक्सीनेशन में आगे आ रहा है। उन्होने कहा कि कोविड से बचाव के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किया जाना चाहिए। मंुह पर माॅस्क,दूरी एवं समय-समय पर हाथ धोने की प्रक्रिया कोरोना से बचाव के लिए काफी कारगर है। आमजन को कोविड-19 के नए स्वरूप से कैसे बचे पर दिशा निर्देश एवं आवश्यक सावधानी के तौर तरीके हितेश श्रीमाल ने बताए