https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। देश में कोरोना के बढ़ते केस एवं भीलवाड़ा में उत्पन्न हालात के बाद क्षेत्र में भी लोग सजग हो गए हैं। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र के नाम सम्बोधन के बाद हर ओर कोरोना को लेकर लोग सजग नजर आए। वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क एवं सेनेटाइजर क्षेत्र में लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं। मेडिकल स्टोर पर इनका स्टाॅक ही नहीं होने से लोग रूमाल अथवा अपने स्तर पर तैयार मास्क का उपयोग कर रहे हैं। प्रशासन भी पूरी तरह सजग है। पालिका प्रशासन ने इसके मद्देनजर आज आईसोलेशन वार्ड स्थापित किया है। यह वार्ड पं. दीनदयाल रोड़वेज बस स्टेण्ड सनवाड़ सर्किल के समीप पालिका के अम्बेडकर भवन में स्थापित किया गया है। इसके अलावा नियन्त्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसके हैल्पलाइन नं.02955220101 हैं। इसका प्रभारी ललितेन्द्र शर्मा को बनाया गया है। इसके अलावा तीन कार्मिको को अलग-अलग समय के लिए लगाया गया है। इन्हें पाबन्द भी किया गया है कि बिना अनुमति के नियन्त्रण कक्ष नहीं छोड़ें। नगर के द्वारिकाधीश मंदिर,सिद्ध हनुमान मंदिर एवं आवरीमाता मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।