मावली। राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर ने संयुक्त शिक्षक मोर्चा की रविवार को होने वाली आक्रोश रेली को दिया समर्थन कोरोना के मद्देनजर वापस ले लिया है।
प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि कोरोना के कारण राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि संयुक्त शिक्षक मोर्चा द्वारा 25 दिसंबर को आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण आक्रोश रैली को दिए गए समर्थन को वापिस लिया जाए। कोविड-19 को ध्यान में रखकर हमने यह समर्थन वापस ले लिया है।
शिक्षक संघ ने आह्वान किया है कि पिछले दिनों ही राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया ग्रीष्मावकाश के दौरान पूर्ण कर स्थानांतरण करने का सार्वजनिक व्यक्तव्य जारी कर दिया है। अतः संगठन का मत है कि सरकार अपना वादा अवश्य पूरा करेगी और तृतीय श्रेणी शिक्षकों को अवश्य राहत देगी ।
देश प्रदेश