मावली । कोरोना से बचाव के लिये मावली उपखण्ड मुख्यालय के उपखंड कार्यालय से रवाना हुई जागरूकता रैली न्याय मार्ग,मुख्य चौराहा होती हुई सदर बाजार,पुराना बस स्टैंड से गायत्रीनगर, मावली गांव,चमनपुरा, गारियावास से होती हुई नगर के तहसील कार्यालय में पहुँच सम्पन्न हुई। जागरूकता रैली में तहसीलदार, विकास अधिकारी, मावली थाना पुलिस की गाड़ियां मौजूद थी। लाउडस्पीकर के जरिए कोरोना गाइड लाइन की पालना की अपील की गयी । व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वे दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र दुकान के बाहर आवश्यक रूप से चस्पा करें तथा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए व्यवसाय करें ।