उदयपुर, 2 अप्रेल/कोरोना महामारी की रोकथाम व बचाव को लेकर जहां सम्पूर्ण देश-प्रदेश में प्रभावी प्रयास किए जा रहे है वहीं उदयपुर जिले के सभी विधायकों ने भी इस संकट की घडी में संवेदनशीलता दिखाते हुए राशि स्वीकृति की अनुशंसा की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कुल 62 लाख की स्वीकृतियां जारी हुई है, इनमें सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा ने सर्वाधिक 13.50 लाख रुपये तथा खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, गोगुन्दा, वल्लभनगर, झाड़ोल, मावली व उदयपुर शहर विधायक द्वारा 6-6 लाख रुपये की अनुशंसा की है।
सीईओ चौधरी ने बताया कि विधायकों ने विधानसभा क्षेत्रों में मास्क, सेनिटाइजर और अन्य उपकरणों के क्रय के साथ मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोविड-19 में सहयोग के लिए यह स्वीकृति जारी की गई है। इनमें खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल भील, वल्लभनगर विधायक गजेन्द्रसिंह शक्तावत, झाड़ोल विधायक बाबूलाल, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी व उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने मास्क, सेनिटाइजर और अन्य उपकरणों के क्रय हेतु 1-1 लाख व मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 5-5 लाख रुपये तथा सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा ने मास्क, सेनिटाइजर और अन्य उपकरणों के क्रय हेतु 1 लाख व मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 12.50 लाख एवं धरियावद विधायक गोतमलाल ने मास्क, सेनिटाइजर और अन्य उपकरणों के क्रय हेतु 50 हजार व मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 6 लाख रुपये की स्वीकृति की अनुशंसा की है जिस पर नियमानुसार स्वीकृति जारी की गई है।
Home>>उदयपुर>>कोरोना को मात देगा उदयपुर:उदयपुर के विधायकों ने दिखाई संवेदनशीलता,विधायक मद से कुल 62 लाख की स्वीकृतियां जारी
उदयपुर