फतहनगर। उदयपुर जिले की मावली तहसील के ग्राम पंचायत जेवाणा में आज सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं अन्य गली मोहल्लों में,मकानों आदि पर सेनटाइजर का छिड़काव किया गया। इस कार्य में ग्राम पंचायत जेवाणा सरपंच श्रीमती सीता देवी जाट, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष भेरूलाल जाट, समस्त कर्मचारी, भवानीशंकर सेन, भेरूशंकर जाट, पंकजराज चैधरी व वार्डपंच हरिसिंह यादव सहित ग्रामीणों का सहयोग रहा। यहां लोग सोषल डिस्टेंस का भी पालन करते हुए सहयोग करने में जुटे हैं। जो लोग बाहर से आए हुए हैं वे होम क्वारंटाइन के तहत अपने घरों पर है। सरकारी महकमा ऐसे लोगों पर पूरी निगरानी कर रहा है।