फतहनगर. वैश्विक महामारी कोरोनावायरसको लेकर प्रशासन किसी भी प्रकार की चूक नहीं चाहता. यही कारण है कि अधिकारी आज दिन भर मुंबई के कोरोना हॉट स्पॉट धारावी से गांवों में आने वाले लोगों की जानकारी एकत्र करते रहे . धारावी मुंबई का एक ऐसा स्थान है जहां बड़ी तादाद में लोग रहते हैं तथा यहीं पर कोरोना का प्रकोप भी अधिक है . धारावी से आने वाले लोगों के मार्फत कहीं इस क्षेत्र में भी कोरोना न फैल जाए इसके लिए विशेष रूप से धारावी से आए लोगों की पल पल निगरानी कर जानकारी ली जा रही है. धारावी से आने वाले लोगों को लेकर क्षेत्र के लोग मानते हैं कि हॉट स्पॉट से आने वाले ऐसे लोगों की सीधे ही कोरोना जांच होनी चाहिए. जांच के उपरांत ही नेगेटिव आने पर इन लोगों को होम आइसोलेट करने की इजाजत देनी चाहिए.