फतहनगर. कोरोना वायरस महामारी से अब तक अछूते रहे गांव में भी कोरोना का आगमन शुरू हो गया है. प्रवासियों के अपने गांव लौटने से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. यह बीमारी अब तक शहरों में ही थी लेकिन प्रवासियों के अपने गांव की ओर लौटने के बाद इस बीमारी का संक्रमण गांव में भी शुरू हो गया है.इन दिनों हॉटस्पॉट मुंबई एवं अहमदाबाद से बड़ी तादाद में प्रवासियों का अपने गांव की ओर आना हो रहा है.ऐसे लोगों को उनके घरों पर ही क्वॉरेंटाइन किया जाकर पाबंद किया जा रहा है. प्रवासियों के अपने गांव लौटने से गांव में लोग इस महामारी से दहशत महसूस कर रहे हैं. हालांकि होम क्वॉरेंटाइन लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं फिर भी अनचाही बीमारी होने का भय ग्रामीणों को सता रहा है. चिकित्सा विभाग के लोग बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है. मुंबई में कई लोग लक्षण नहीं होने के बावजूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिससे प्रवासियों की कोरोना जांच होना वाजिब है. लोगों का कहना है कि हॉट स्पॉट से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच होनी ही चाहिए ताकि अन्य लोग इसके संक्रमण से अपने परिवार को बचा सकें.
फतहनगर - सनवाड