मावली तहसील के उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया को जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर द्वारा सौंपा गया. प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया की विनोद कुमार शर्मा प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तलाला देव में कार्यरत हैं जिनकी ड्यूटी कोरोना सर्वे में लगा रखी दिनांक 22 मई 2020 को अपने निवास स्थान से ड्यूटी के लिए निकले जगदीश चौक क्षेत्र चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और शिक्षक द्वारा कोरोना में ड्यूटी और अपना परिचय पत्र बताया. अध्यापक होने की जानकारी दी . इसके बावजूद पुलिस कर्मियों द्वारा शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की गई जिससे शिक्षक का हाथ फैक्चर हो गया . जिससे समस्त शिक्षकों में आक्रोश है उदयपुर जिले में जोश व उत्साह से वह पूर्ण निष्ठा से मुक्ति दे रहे शिक्षकों का मनोबल गिरा है . उनकी गरिमा को ठेस पहुंची है अब शिक्षकों के साथ पुलिस द्वारा सामंजस्य रखकर शिक्षक पद की गरिमा के अनुरूप व्यवहार करने हेतु राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है .इस दौरान जिला महामंत्री ओम प्रकाश मेघवाल सचिव गौरी प्रसाद खटीक वीरेंद्र सिंह चौधरी उपस्थित थे.