फतहनगर। कोरोना ने आज एक और जान ले ली जब यहां के जनता कॉलोनी निवासी हरि सिंह रावत (हरीश) का निधन हो गया। हरीश को पिछले दिनों ऑक्सीजन लेवल कम पड़ने पर उदयपुर ले जाया गया था जहां पर वह उपचार था। रविवार को उसे वेंटिलेटर पर लिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। हरीश के निधन पर वार्ड 15 की जनता कॉलोनी में शोक छा गया। आज तड़के ही हरीश का शव जनता कॉलोनी पहुंचा तथा उसका कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया जा रहा है। हरि सिंह स्वर्गीय ओंकार भोपा जी के पुत्र एवं श्याम सिंह, भंवर सिंह, माधव सिंह का छोटा भाई है। सोशल मीडिया पर इस युवा के जाने पर लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि दुख की घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करें