रेलमगरा (प्रहलाद गोठवाल). रेलमगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गवारडी में मंगलवार को देर शाम इंदौर से 21 जने पुरुष व महिलाएं बच्चो सहित टेम्पो के माध्यम से सीधे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कोरोटेन सेंटर पहुँचे । सरपंच बाबू लाल ने बताया कि बाहरी प्रवासी गवारडी के लड़पचा गांव के मूल निवासी है जो कि बाहर इंदौर अपना व्यवसाय संभालते थे लेकिन लॉकडाउन चलते आयी समस्याओं से वह अपने परिवार के साथ दो दिन पूर्व ही इंदौर से रवाना हो गये थे . इस दौरान वह अपने गाँव पहुँचे और अपने घर ना जाकर पहले अपने परिवार सहित कोरोटेन सेंटर पहुँचे जहाँ पर परिवार को सेनेट्रेज किया गया । जानकारी अनुसार सेंटर प्रभारी गोपाल मंत्री ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के डर से बाहरी प्रवासियों ने पूरे रास्ते मे भूखे ही अपने परिवार सहित रास्ता तय करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचे इससे पूर्व विद्यालय में कोरोटेन सेंटर प्रभारी एवं गांव के युवाओं द्वारा भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी ली गयी । इस दौरान उप सरपंच पवन मेनारिया, नरेगा सचिव भरत मेनारिया, पंचायत सहायक राकेश मेनारिया पुष्कर मेनारिया ,प्रेमशंकर मेनारिया ,गोपाल मेनारिया, राधेश्याम मेनारिया ,राहुल मेनारिया ,नीलेश मेनारिया सहित सभी युवा टीम मौजूद थी ।