फतहनगर। कोरोना योद्धा सम्मान के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहनगर, सनवाड़ में चिकित्सा अधिकारी और उपतहसील सनवाड़ में नायब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा तथा इस कार्य से जुड़े लोगों का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्य्क्ष थावरचंद बाफना,युवा विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग, संरक्षक कैलाश अग्रवाल, शांतिलाल चंडालिया, बाबूलाल उनिया,इब्राहिम मंसूरी, हमीदा बानू , कैलाश खंडेलवाल, राजू खंडेलवाल, गोपाल सोनी, मोहमद बोहरा, शबीर भाई बोहरा, धर्मेश चपलोत, रतन कुमावत,राधेश्याम कुमावत,ओमप्रकाश बारबर, ओमप्रकाश प्रजापत, विनोद यादव, अरुण यादव, देवीलाल तेली, शिवप्रकाश दाधीच, रतनसिंह, नितेशपुरी, नितेश पहाड़िया आदि मौजूद थे।