https://www.fatehnagarnews.com
जयपुर. अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के श्री रोहित कुमार सिंह ने कोरोना वायरस के बचाव, नियंत्रण, उपचार, जांच तथा प्रचार-प्रचार आदि के संबंध में विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों की शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं भारत सरकार के अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में समीक्षा की।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच अब से जयपुर में भी प्रारंभ हो चुकी है। अब सैंपल पूणे भेजने की आवश्यकता नहीं है एवं जांचों के परिणाम भी शीघ्र प्राप्त होंगे जिससे कोरोना वायरस नियंत्रण में प्रभावी कार्यवाही होगी।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संबंध में हेल्पलाइन नंबर, एयरपोर्ट पर प्रचार प्रसार एवं समाचार पत्रों में विज्ञापन के परिणाम स्वरूप प्रभावित क्षेत्रों से आए व्यक्ति निरंतर स्वयं ही चिकित्सा विभाग से संपर्क कर रहे हैं। इस क्रम में अजमेर, हिसार हरियाणा, सीकर, बीकानेर एवं जयपुर से लोगों ने चिकित्सा विभाग से स्वयं संपर्क किया।
उन्होंने बताया कि बीकानेर में कोरोना वायरस संदिग्ध तीन भर्ती रोगियों की जांच रिपोर्ट पूणे लैब से नेगेटिव बताई गई है एवं उपचार एवं परामर्श पश्चात वे पूर्णतयाः स्वस्थ है। चिकित्सकों ने आज तीनों को डिस्चार्ज कर दिया है।
जयपुर में कोरोना वायरस संदिग्ध भर्ती रोगी की द्वितीय जांच रिपोर्ट पूणे लैब से नेगेटिव बताई गई है। उपचार एवं परामर्श पश्चात पूर्णतयाः स्वस्थ है। एसएमएस चिकित्सकों ने उन्हें आज डिस्चाज कर दिया गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भारत सरकार के अधिकारियों ने बताया कि कोरेना वायरस रोग अनेक देशों में फैले जाने के कारण अब सभी इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्रियों की कोरोना वाइरस हेतु स्क्रीनिंग की जायेगी। इस संबंध में श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट सांगानेर जयपुर पर पहले से ही 28 जनवरी से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्रियों की स्क्रीनिंग की की जा रही है। जिस क्रम अब तक 19 फ्लाइटों के 2 हजार 842 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य के अनेक अधिकारियों में मिशन निदेशक (एनएचएम) श्री नरेश ठकराल, अतिरिक्त निदेशक (ग्रा.स्वा.) एवं स्टेट नोडल ऑफिसर आईडीएसपी डॉ. प्रवीण असवाल ने भाग लिया।
—-