फतहनगर। आज 1689 सैंपल की कोविड जांच होने पर 1622 नेगेटिव तथा 67 पॉजिटिव पाये जाने पर अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 12744 हो गयी है।
सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने बताया कि 12811 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डीचार्ज किए जा चुके हैं 455 मरीज एक्टिव होकर 317 मरीजों को होम आइसोलेशन किए हुए हैं तथा अब तक 128 को भी संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
कोविड-19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 67 पॉजिटिव संक्रमित मरीजों में से 40 मरीज शहरी क्षेत्र से जिसमें 02 कोरोना वाररिर्स, 21 क्लोज कांटेक्ट वाले,17 नए संक्रिमित मिले हैं ।
तथा ग्रामीण क्षेत्र से 27पॉजिटिव मरीजों में से 01 कोरोना वाररिर्स,06 क्लोज कांटेक्ट वाले , 20 नए संक्रमित मिले!
*कोरोना वाररिर्स में विनायक नगर बोहरा गणेश जी से 48 वर्षीय शिक्षिका,हनुमान मंदिर के पास बेदला से 52 वर्षीय शिक्षिका तथा सेवऋतु विलास से 28 वर्षीय नर्सिंग स्टूडेंट् अपनी ड्यूटी के दौरान संक्रमण लगने की वजह से संक्रमित आये है*
आज के कोरोना अन्य संक्रमित क्षेत्र में फतहनगर तुलसीनगर, अमलीय झाड़ोल,बस्तिराम जी की बॉडी, खेरवाड़ा, घाटी ओड जयसमन्द,बी ब्लॉक मीरा नगर भुवाणा, पुलिस स्टेशन सायरा के पास,जवाहर नगर सवीना,सपेटिया बेदला, मावली,सलूम्बर,श्री नाकोड़ा नगर,न्यू नवरत्न कॉम्प्लेक्स, हिंता भींडर,रामनगर भुवाणा, कानोड़,तुलसीनगर सीसारमा, गोकुल विलेज,मावली,बेडवास,टैगोर नगर,प्रतापनगर, देहलीगेट,विवेक नगर सेक्टर 3,विजय कॉम्पलेक्स फतहपुरा, जीवन तारा कॉलोनी,सेक्टर 14,दैत्य मगरी,चेतक सर्कल,राधे कृष्ण अप्पर्टमेंट, चाणक्यपुरी सेक्टर 4,सरदारपुरा ,गणेश नगर यूनिवर्सिटी रोड, अमल का कांटा,अमरूदों की बडी, नीमच माता देवाली,अहिंसापुरी फतहपुरा, गांधीनगर सेक्टर14 से संक्रमित आये हैं।
संक्रमित मरीजों में से एसिंप्टोमेटिक मरीजों को डॉ शेलेन्द्रा चुंडावत के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा होम आइसोलेशन किया गया तथा सिंप्टोमेटिक मरीजों को डॉ कपिल लाडोती के नेतृत्व में रेपिड रेस्पॉन्स मेडिकल टीम द्वारा कोरोना हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है।