फतहनगर .कोरोनावायरस के कारण अमेरिका में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है यहां के शहरों में मौत का मंजर कितना भयानक है इसका अंदाजा ब्रुकलिन में बने हालात से लगता है. यहां के एक शवदाह गृह में लाशों के ढेर पाए गए. एक और लोगों का अंतिम संस्कार चल रहा था तो दूसरी और एक के ऊपर एक शव रखे गए थे। अमेरिका में अब तक 66640 लोगों की मौत हो चुकी है. संपूर्ण विश्व में अब तक कौन सी 246024 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 3500000 लोग अब भी संक्रमित हैं. इधर भारत में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 40000 के समीप पहुंच चुका है .इससे 1322 लोगों की मौत हो चुकी है .पिछले 24 घंटों के दौरान 2437 नए मामले सामने आए हैं .इसी बीच राहत की खबर है अब तक भारत में 10818 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राजस्थान में 106 नए पॉजिटिव मिले जबकी 6 मौत हुई .राजस्थान में कुल 2772 लोग संक्रमित हैं .जयपुर में कोरोना से 20 दिन के एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. उदयपुर के सविना चित्तौड़ में निंबाड़ा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला . इन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.