उदयपुर । कोरोना से आज एक 84 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी । इधर चिकित्सा विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज उदयपुर जिले में 433 पॉजिटिव केस सामने आए । 2465 की सैंपलिंग की गयी जिनमें 2032 नेगेटिव निकले । शहरी क्षेत्र में 235 पॉजिटिव मिले जिनमें 12 कोरोना वॉरियर्स तथा 123 नए केस थे इनमें भी नजदीकी संपर्क वाले 99 एवं एक माइग्रेट था । ग्रामीण इलाके में 198 पॉजिटिव सामने आए जिनमें 11 कोरोना वारियर्स थे । इसके अलावा नजदीकी संपर्क वाले 86 तथा 99 नए के सामने आए ।