फतहनगर। शिवसेना राजस्थान के प्रदेश सचिव समरसिंह बुंदेला कोरोना की जंग हार गए। शिवसेना के पूरणपुरी गोस्वामी के अनुसार परसो ही बुंदेला उदयपुर भर्ती हुए थे जहां हालत बिगड़ती गई और आज दुःखद खबर आ गई। बुंदेला के निधन से शिवसेना राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति है। जिंदादिल बुंदेला ने कभी किसी से हार नहीं मानी तथा लोगों के हक के लिए लड़ते रहे लेकिन आज कोरोना ने उनकी सांसों को थाम लिया। जैसे ही बुंदेला के निधन की खबर आई मावली तहसील के गांवों में उनके समर्थकों एवं अन्य लोगों में शोक छा गया। बुंदेला के असामयिक निधन पर हम परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दुःख की घड़ी में परिवारजनों को दुःख सहने करने की सामर्थ्य प्रदान करें।