नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए लोगों का टीकाकरण अब 3 महीने बाद होगा। कोविड-19 टीकाकरण के मामले पर केंद्र सरकार को सलाह देने वाले एक्सपर्ट ग्रुप ने यह सुझाव केंद्र सरकार को दिया था जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। इन सुझावों में कहा गया है कि कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक हो जाने के बाद टीकाकरण को 3 महीने के लिए टाला जा सकता है।