फतहनगर। चंगेड़ी गांव में कोरोना के सक्रिय मरीज आधा दर्जन से भी कम है फिर भी वहां के लोग इसे लेकर बेहद जागरूक दिखाई देते हैं। यहां के जनप्रतिनिधि भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। गांव में सुमिल केमिकल लिमिटेड मुंबई की ओर से अधिकारी लवेश द्विवेदी की उपस्थिति में 500 मास्क का वितरण किया गया। भामाशाह खुशविंदर सिंह चंडीगढ़ हाल मुकाम उदयपुर की ओर से 30 लीटर हाइपोक्लोराइट ग्राम पंचायत को मुहैया करवाया गया तथा 15 कोरोना किट ग्राम पंचायत को प्रदान किए गए। 25 कोरोना किट भामाशाह द्वारा तथा 10 किट महावीर इंटरनेशनल फतेह नगर शाखा द्वारा प्रदान किए गए। ग्राम पंचायत द्वारा हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया। कॉमेडी 19 व लॉकडाउन के प्रति जागरूकता के लिए ग्राम पंचायत द्वारा वाहन घुमा कर एनाउंस करवाया गया। शनिवार को पंचायत पदेन प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने चिकित्सा कर्मियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर घर-घर सर्वे को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
फतहनगर - सनवाड