फतहनगर। कोरोना के कहर से बचाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में लोग देवीय शक्तियों का आह्वान कर रहे हैं। चंगेड़ी गांव में रावला चैक स्थित करणी माता के मंदिर प्रांगण में हवन किया गया। हवन फ्रेंड्स सेवा संघ एवं ग्राीमणों के सौजन्य से किया गया। इसमें बारी-बारी से युवा एवं ग्रामीणों ने आहुतियां दी। दूसरी ओर गांव की सरहद में स्थित देवालयों में भी ग्रामीणों द्वारा अनवरत दीपक जलाए जा रहे हैं।