फतहनगर। सनवाड़ में कोरोना से मृत व्यक्ति का पालिका प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक के आदेशानुसार सुरेश कुमार जमादार तथा उसकी टीम द्वारा कोरोना से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार विधि विधान से किया। टीम के सभी सदस्य कोरोना से बचाव के लिए किट पहने हुए थे। अंतिम संस्कार के दौरान कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया।