फतहनगर . कोरोना वायरस के चलते मौतों का आंकड़ा 80000 के पार पहुंच चुका है . साथ ही संक्रमित मरीजों की तादाद भी 1400000 हो चुकी है. अब तक सर्वाधिक मौतें इटली में 17127 दर्ज की गई है जबकि स्पेन में 13 891 अमेरिका में 12227 एवं फ्रांस में 10328 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली और स्पेन में अधिक मौतें हुई है .भारत में संक्रमित मरीजों की तादाद 5337 दर्ज की गई है. इनमें से 158 लोगों की मौत हो चुकी है. 560 नए मामले सामने आए हैं जबकि 445 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. भारत में 8 दिन में पहली बार नए मरीजों की संख्या में कमी आई है .राजस्थान में कोरोना के 343 मामले सामने आए हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहां है कि 21 दिन का लॉक डाउन लंबा है और अर्थव्यवस्था पर इसका बहुत बुरा असर हो रहा है .लेकिन कोरोना महामारी से लोगों को बचाना जरूरी है .इसलिए वर्तमान स्थिति में लोग डाउन हटाना ठीक नहीं है
Home>>फतहनगर - सनवाड>>कोरोना से मौतों का आंकड़ा 80000 के पार पहुंचा अमेरिका में 24 घंटे में 1356 लोगों की मौत
फतहनगर - सनवाड