फतहनगर। कोरोना का कहर है कि थमने का नाम नही ले रहा है। अब तक 15 लाख से अधिक लोग इससे यंक्रमित हो चुके हैं वहीं मृतकों का आंकड़ा 88हजार के पार निकल चुका है। कोरोना से सर्वाधिक इटली,स्पेन,अमेरिका,फ्रांस,ब्रिटेन,इरान,इटली अधिक प्रभावित है। पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में 1373,ब्रिटेन में 938,स्पेन में 628 एवं इटली में 542 लोगों की मौत हुई है। भारत में धीरे-धीरे कोरोना पैर पसार रहा है। यहां अब तक 5916 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 182 की मौत हो चुकी है। हमारे देश के स्वास्थ्य कर्मियों ने 507 लोगों को ठीक भी किया है। कोरोना पर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यूपी के 15 जिले पूरी तरह सील कर दिए हैं। राजस्थान में कोरोना के 383 मामले हो गए हैं। 40 नए लोग पाॅजीटिव मिले हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 23 लोग संक्रमित मिले।
देश प्रदेश