फतहनगर।
उदयपुर जिले के मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत की फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस रोकथाम हेतु आमजन से अपील एवं संदेश कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा ई वेबीनार का आयोजन होगा।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु आमजन हितार्थ नेशनल ई वेबीनार का आयोजन रविवार शाम 8:00 बजे सोशल मीडिया पर आयोजन होगा। कार्यक्रम का संयोजन हितेश श्रीमाल के अनुसार कार्यक्रम में उदयपुर जिले के कोविड 19 प्रभारी डॉ. एस बामनिया आमजन को अपील करेंगे साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि और समाज सेवी द्वारा कोरोनावायरस के द्वितीय स्टेज से कैसे बचे एव वैक्सिंग का उपयोग आमजन हितार्थ एवं सरकार की कोरोनावायरस की नई गाइडलाइन का आमजन को अपील एवं संदेश वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा आमजन को संबोधित रविवार रात्रि 8 बजे होगा साथ ही वेबीनार में घर बैठे बच्चों द्वारा राष्ट्रीय मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुआ था इसका रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।