फतहनगर।
उदयपुर जिले के मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत की फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस रोकथाम हेतु आमजन से अपील एवं संदेश कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा ई वेबीनार में नई उपलब्धि प्राप्त हुई।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु आमजन हितार्थ नेशनल ई वेबीनार का आयोजन रविवार शाम 8 बजे सोशल मीडिया पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत कुमार त्रिपाठी थे । डिजिटल कार्यक्रम का संचालन हितेश श्रीमाल वरिष्ठ अध्यापक के अनुसार चित्तौड़गढ़ से लाजवंती खटवानी ने हाल ही में कोरोनावायरस की तबाही पर चर्चा की मुख्य अतिथि पर्यावरणविद डॉ. सुनील दुबे ने कोरोना पर विजय पाने के लिए नागरिक कर्तव्य और जिम्मेदारी पर बल दिया साथ ही परिवेश के ऑक्सीजन बैंक को बढ़ाने के लिए ओषधि पौधे व पेड़ लगाने प्रत्येक परिवार को लगाने चाहिए । विशिष्ट अतिथि डॉ श्याम लाल सुथार सेवानिवृत्त अतिरिक्त निर्देशक आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार ने नकारात्मक विचारों का त्याग व अपने मनोबल को बनाए रखने और इम्युनिटी को बड़ाने के लिए व्यायाम व योग और आयुर्वेदिक काढ़े के उपयोग से हम स्वस्थ रह सकते है। डॉ वसीम खान प्रबंधक कॉलेज ऑफ ग्रुप चित्तौड़गढ़ ने मास्क के उपयोग, सामाजिक दुरी और टीकाकरण को बढ़ावा देने पर केंद्रित किया। राउमावि गुपड़ी में मंगल कुमार जैन , वरिष्ठ अध्यापक, “हिमालय वुडबैज स्काउटर” एंटी कोविड टीम सदस्य ने स्वयं लाकडाउन के नियमों का पालन करना है।
उदयपुर जिले कोविड-19 प्रभारी डॉ. एस बामनिया ने कोरोना की चैन तोड़ने के लिए आमजन व सरकार और विभाग को एक साथ कार्य करने एवं टीकाकरण में 18-44 वर्ष के लिए समाज को आगे आकर इसे बढ़ावा देना होगा। सुरेंद्र कोवालिया सेवानिवृत्त जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र ने दो लेयर के मास्क, सेनेटायजर के उपयोग के साथ सामजिक दूरी से कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते है।
नेशनल ई वेबीनार कार्यक्रम संयोजक हितेश श्रीमाल ने बताया कि विशेषज्ञों की चर्चा के बाद ई वेबीनार निष्कर्ष पर पहुंचा कोरोना से बचना है तो स्वयं को सावधानी रखकर व एक जिम्मेदार नागरिक का कार्यव्य से ही कोरोना को हाराया जा सकता है , अंततः इंडिया ही जीतेगा।