फतहनगर। हाइवे सर्किल से सनवाड़ टोल नाका सड़क की दुर्दशा को सुधारने की मांग को लेकर सोमवार को लोगों ने नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर लोगों ने अधिकारी को अवगत कराया कि पांच माह पूर्व स्वयं विधायक धर्मनारायण जोशी ने स्थिति को देखा था तथा उन्होने जिला कलक्टर को भी अवगत कराया था बावजूद प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गत दिनों भी हादसा होते होते बचा था। ज्ञापन देने वालों में शामिल यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग, मुख्य संगठन महामंत्री सुनील मूंदड़ा, महासचिव ओम प्रकाश बारबर,नितेशपुरी गोस्वामी, देवीलाल तेली, ललित त्रिपाठी, आशुतोष दाधीच, अरुण यादव, पीयूष खटीक आदि ने जल्द सड़क ठीक नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी जिस पर नायब तहसीलदार ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।