https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। ग्राम पंचायत खरताणा के पूर्व सरपंच गोपाल सिह झाला ने पत्नी लक्ष्मी कुंवर को ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यभार सौंपा। कार्यक्रम के दौरान भारत सिंह झाला,सागर मल दाधीच,पुर्व सरपंच दुदाराम जाट,बादल देव सिंह राणावत,महेंद्र सिंह झाला, कुंदनसिंह झाला,मांगीलाल जाट, नवनिर्वाचित उपसरपंच तोलीराम गाडरी,वार्ड पंच अनिल सेन,भेरू लाल लोहार,सौसर देवी,प्रज्ञा यादव,ममता यादव,श्याम लाल भील,सुरेश चंद्र सालवी, गोपाल लोहार,खमणी बाई भील,कमला गाडरी आदि का ग्राम विकास अधिकारी मंशा पुरी गोस्वामी द्वारा स्वागत किया गया। एलडीसी तारा प्रजापत,रोजगार सहायक प्रभु लाल बेरवा,कृषि प्रवेक्षक रमेश चंद्र जाट,पंचायत सहायक रेखा कुमारी,सुनीता वैष्णव समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।
इधर ग्राम पंचायत मोरठ में नवनिर्वाचित सरपंच सीता देवी के कार्यभार ग्रहण पर स्वागत समारोह आयोजित कर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पुष्कर लाल डांगी, पूर्व प्रधान बाबूलाल खटीक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक वैष्णव,पूर्व सरपंच भेरूलाल बंजारा, वेणी राम भील, हरिशंकर पालीवाल आदि थे। ग्राम पंचायत सचिव लोक निरंजन शर्मा, कनिष्ठ लिपिक नारायण लाल गाडरी आदि ने कार्यभार ग्रहण कराया। इसी तरह जैवाणा ग्राम पंचायत में सीता देवी एवं ग्राम पंचायत आमली सरपंच प्रताप कुमावत आदि ने भी कार्यभार ग्रहण किया।