फतहनगर। फतहनगर से चंगेरी मार्ग पर गौशाला के सामने खस्ताहाल सड़क को लेकर वार्ड 15 के लोग आक्रोशित हैं। चंगेरी के लोग भी प्रशासनिक उदासीनता के चलते जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं।
गौशाला के सामने सड़क की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। क्षेत्रीय पार्षद को कई बार लोग अवगत करा चुके हैं। पार्षद ने भी पालिका प्रशासन को इस बारे में अवगत करा दिया लेकिन ना जाने क्यों इस काम में ढिलाई की जा रही है। आने जाने वाले लोग खासे परेशान हैं। पालिका के जनप्रतिनिधि भी एक बार इस मार्ग से होकर निकले तो उन्हें भी आभास हो जाएगा कि समस्या गंभीर है। लोगों का कहना है कि विकास के मामले में यदि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि नहीं सुनते हैं तब किसके पास जावे। क्षेत्र के लोगों ने इस उदासीनता पर रोड जाम करने की चेतावनी भी दी है। वार्ड वासी शिवसेना के पूरणपुरी गोस्वामी ने बताया कि गौशाला के सामने वाली सड़क पर ही महादेव मंदिर के पास सड़क धंसे हुए काफी समय हो गया। इस बारे में क्षेत्रीय पार्षद को ज्ञापन भी दिया था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। लगता है प्रशासन इस जगह पर हादसा होने के बाद ही जागेगा।