धनेरिया। पुलिस प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर राजसमन्द के आदेशानुसार धनेरिया पँचायत के खेतीखेड़ा सीमा पर स्थित उदयपुर राजसमन्द बॉर्डर को नाकाबंदी कर पूरी तरह से सील कर दिया गया तथा दिन रात बॉर्डर पर पटवारी, अध्यापक, स्वास्थ्य कर्मचारी पुलिस विभाग के द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहरेदारी की जा रही है।