खेमपुर.
उदयपुर जिले के मावली इलाके के खेमपूर पंचायत मे पिछले तीन दिनों से सरपंच बाबुलाल गाडरी और भाजपा मावली मंडल महामंत्री प्रमोद सामोता के द्वारा भामाशाहो के सहयोग से कोरोना वायरस के इस लोक डाउन समय मे जरुरत मन्द लोगो के लिये खाद्य सामग्री के 400 पेकेट वितरित किये। जिसमे पेकेट मे 1किलो चावल,1किलो चने की दाल,1किलो नमक,1 लिटर मंगफली का तेल ,हल्दी और मिर्ची शामिल हे। वितरण मे पंचायत के सभी वार्डपंच, सचिव,कर्मचारी,भाजपा कार्यकर्ता देवेन्द्र आमेटा,छगन जाट,रामलाल जाट,रतन जाट,धर्मराज गुर्जर,हेमराज गाडरी,मदन बंजारा,प्रकाश बंजारा,मांगीलाल गाडरी,सुरेश वैष्णव आदि शामिल थे।