मावली। शनिवार को खेमपुर विद्यालय में वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री जगदीश चंद्र पालीवाल ने की।
मुख्य अतिथि श्री संजय बड़ाला पीईईओ फलीचड़ा रहे।
विशिष्ट अतिथियों में खेमपुर सरपंच श्री बाबु लाल गाडरी, पूर्व सरपंच श्री केशु लाल छाजेड़, गोपाल गुर्जर, प्रमोद सामोता थे।
समग्र शिक्षा-मावली से चुन्नी लाल अहीर ने उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का संचालन श्री विरेन्द्र सिंह चौधरी ने किया।
अतिथियों का स्वागत श्री विजेश पालीवाल ने तिलक लगाकर एवं कान सिंह झाला ने उपरणा ओढ़ा कर किया स्वागत् ।
अतिथियों का आभार व्यक्त श्री राम लाल अहीर ने किया।
मुख्य अतिथि श्री संजय बड़ाला ने अपने उद्बोधन में समय का महत्व विद्यार्थियों को अनेकों उदाहरणों द्वारा समझाया गया व सावचेत किया गया।
श्री केशु लाल छाजेड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मोबाइल उपयोग में सावधानी रखने , सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा की मेरिट में स्थान आने वाले खेमपुर विद्यालय के परीक्षार्थियों को विशेष ईनाम की घोषणा की।
गोपाल गुर्जर ने कक्षा- 12 बोर्ड मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को विशेष ईनाम की घोषणा की।
महेश पालीवाल साकरोदा की देश भक्ति आधारित प्रस्तुति पर अतिथियों ने ईनाम देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने महेश पालीवाल को साफा,उपरणा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
खेमपुर विद्यालय स्टाफ,पीईईओ क्षैत्र के बालिका खेमपुर, गोपालनगर, गोवर्धन पुरा,गरड़ा की भागल,धारता,भील बस्ती धारता, संस्कृत धारता के शिक्षक, अभिभावक, जनप्रतिनिधि, नागरिक उपस्थित थे।
विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मां शारदे का वंदन अभिनन्दन -कुमकुम, तिलक, अगरबत्ती उपरणा आदि से अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आगाज गणपति वन्दना से महेश पालीवाल भजन गायक साकरोदा द्वारा किया गया।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय स्टाफ समिति द्वारा किया गया।
स्वागत गीत युवा गायक महेश कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया।
समूह नृत्य प्रिया एण्ड पार्टी
बालिका खेमपुर द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।
समूह नृत्य लीला जाट एण्ड पार्टी के द्वारा सभी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
स्वागत उद्बोधन श्री जगदीश चंद्र पालीवाल ने किया।
पुरूस्कार वितरण सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले को अतिथियों द्वारा वितरण किया गया।
एकल नृत्य कृष्णा मेघवाल, व समूह नृत्य पायल एवं पार्टी द्वारा किया गया।
शिक्षक खेमराज डांगी,नाथु सिंह देवल, महेश विजयवर्गीय,शशि कपूर मीणा सहित सभी शिक्षक, अभिभावक, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी, अतिथियों की सामूहिक उपस्थिति में राष्ट्र गान महेश पालीवाल एवं पार्टी द्वारा प्रस्तुत कर कार्यक्रम आयोजित किया गया।