फतनगर। मावली तहसील के खेमली स्टेशन स्थित आंजना माता मंदिर प्रांगण में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 151 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
सरल ब्लड बैंक के शिविर प्रभारी डॉ सुरेश डांगी ने बताया कि युवकों द्वारा 151 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। प्रातः 10 बजे से रक्तदान शिविर को प्रारंभ किया गया जिसमें आसना, खेमली, नांदवेल, घासा, सांगवा,गादोली,विजनवास, जूनावास, सिंधु,ओडवाडिया,गुडली,गोवला, नाहरमगरा, धुणीमाता, डबोक, वल्लभनगर, नामरी, साकरिया खेड़ी, सालेरा, महाराज की खेड़ी, दरौली, भमरासिया आदि गांव के युवक व युवतियों ने ब्लड डोनेट किया। इस अवसर सर्व समाज के युवाओं द्वारा बैठक कर फेल रहे नशे पर चिंता जाहिर की तथा मौजूद युवाओं द्वारा नशा नहीं करने की शपथ ली गई।