चित्तौड़गढ़। जिला सारस्वत युवा सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित सेमी फाइनल सरस्वत खेल महोत्सव (साम) 2021 के तीसरे दिन क्रिकेट के 6 मैच खेले गये। इसमें 5 लीग एवं एक मेच खेला गया। प्रथम मैच सुपर किंग्स एवं क्रिकेट बलब के बीच खेला गया इसमें दुसरा सेमी फाइनल जयको कोटा वारियर्स एवं सियासम क्रिकेट क्लब जोधपुर के बीच प्रातः 8 बजे खेला गया। फाइनल मेच प्रातः 10 बजे बैडमिंटन टिकावलोक में फाइनल में विजय लक्ष्मी ओका प्रथम एवं अक्षिताक द्वितीय रहे। तथा पुरुष एकल मुकाबलों में राघव सारस्वत प्रथक एवं आदित्य ओझा द्वितीय रहे। मिक्स डबल मुकाबलों में एक एकता गोरखी वा सुनिल ओळख फाईनल में पहुॅचे